केकड़ी में हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन

25-08-13 YUVA SAMMELAN - 225-08-13 YUVA SAMMELANकेकड़ी। स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति केकड़ी द्वारा रविवार को शहर के ढण्ड का रास्ता पर स्थित गीता भवन में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन में स्वामी उत्तम महाराज ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा ही होते हैं जो देश की तकदीर लिखते हैं। ऐसा ही सपना लेकर स्वामी विवेकानंद भी निकले थे और एक ऐसी क्राति देश में लाये जिससे देश के युवाओं में एक नया जोश एक नई उर्जा उत्पन्न हुई। महाराज ने कहा कि आज देश के युवा भटक रहे हैं जिसके चलते ही देश विकास की ओर नहीं बल्कि पतन की ओर अग्रसर हो रहा हैं। महाराज ने यह भी कहा कि देश में लाखों संत हैं जो प्रवचन करते हैं और उनके प्रवचन सुनने भी लाखों करोड़ों लोग जाते हैं मगर जब तक लोग प्रवचन को सुन कर उन्हे अपने जीवन में नहीं उतारते तो उस प्रवचन को कोई अर्थ नहीं हैं। महाराज ने कहा कि जब मनुष्य का मानस बदलेगा तभी देश विकास की ओर अग्रसर होगा व विकसित होगा। सभी को चाहिए कि आपस में द्वेषता समाप्त करें तभी कहीं जाकर समृद्ध भारत बन पायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!