चुनाव के फीडबैक के अलावा प्रत्याशियों के चयन पर विचार

vasundhara 21धौलपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में रविवार को धौलपुर स्थित उनके निवास पर संकल्प सम्मेलन को लेकर कोटा देहात, कोटा शहर, बारां, झालावाड़, भीलवाडा जिलों की विधानसभावार बैठक हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव के फीडबैक के अलावा प्रत्याशियों के चयन और संकल्प सम्मेलन की कार्य योजना पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में राजे के अलावा सह संगठन मंत्री वी सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, राज्य सभा सांसद वीपी सिंह, विधायक भवानी सिंह राजावत, ओम बिड़ला, चन्द्रकांता मेघवाल, विट्ठल अवस्थी, रामलाल गुर्जर, शिवजी राम मीणा, अनिल जैन, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, नरेन्द्र नागर, मदन दिलावर, हेमराज मीणा, सुराज संकल्प यात्रा के समन्वयक श्री श्रीकृष्ण पाटीदार सहित कई नेता मौजूद थे।
बैठक में ये हुए शामिल – विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान, पूर्व प्रधान, नगरपालिका चैयरमैन, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन, नगर परिषद सभापति, पूर्व नगर परिषद सभापति, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष।
संकल्प सम्मेलन को लेकर 31 अगस्त से रणकपुर में होंगी बैठकें
संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 29 अगस्त को धौलपुर में करौली, धौलपुर, अलवर और भरतपुर जिलों की बैठकें होंगी।
इसी प्रकार भाजपा की ये बैठकें 31 अगस्त, 1 सितम्बर और 2 सितम्बर को पाली जिले के रणकपुर में होंगी।
31 अगस्त – राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर शहर और उदयपुर देहात
1 सितम्बर – चित्तौडगढ, पाली, सिरोही और जालोर
2 सितम्बर – बाड़मेर, जैलमेर, जोधपुर शहर और जोधपुर देहात
error: Content is protected !!