आओ… देखो… ये है हमारा ‘गौरव’ पथ…!

u 1राज्य में जब भाजपा की सरकार थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के सभी प्रमुख शहरों में गौरव पथ निर्माण की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत उदयपुर में भी यूआईटी ने गौरव पथ बनवाए। शहर के प्रवेश मार्गों पर बनवाए गए इन पथों का मकसद था कि यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों और यात्रियों को शहर में प्रवेश करते ही अच्छी छवि देखने को मिले। शहर प्रवेश के दौरान उनका इन पथों के जरिये खुशनुमा स्वागत हो और उनका प्रवेश आनंददायी बने। इस उद्देश्य से शहर का प्रमुख गौरव पथ भुवाणा में बनवाया गया लेकिन आज यह पथ बहुत बुरी स्थिति में है। यह सड़क जगह-जगह से छिल चुकी है और कदम-कदम पर गड्ढे पड़े हैं। हालत यह हो गई है कि वाहन जब गुजरते हैं तो पीछे धूल-मिट्टी का विशाल गुबार छोड़ जाते हैं, जिससे पीछे आने वाले राहगीर और वाहन चालक तो परेशान होते ही हैं, आसपास के लोगों और दुकानदारों को भी तकलीफ कम नहीं होती। लेकिन, न यूआईटी कोई ध्यान दे रही है और न प्रशासन कोई संज्ञान ले रहा है। ऐसे में पर्यटकों-सैलानियों का शहर में प्रवेश आनंददायी नहीं बल्कि तकलीफदेह साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!