राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं

Kavita-Vachan Srotaबांदरसिंदरी। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 13 से 27 सितम्बर तक चल रहे हिन्दी पखवाडे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता, स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता व कर्मचारियों के लिए टंकण प्रतियोगिता तथा हिन्दी टिप्पण व प्रारूपण प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। हिन्दी पखवाड़े के तहत अब तक विश्वविद्यालय में नारा लेखन, निबंध लेखन, व स्वरचित कविता-वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रथम चरण में नारा लेखन के अंतर्गत हिंदी दिवस, जल संकट और पर्यावरण संरक्षण विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के हिंदी, अंग्रेजी, एम.बी.ए., कल्चर मीडिया, इंटिग्रेटेड आदि विविध विभागों ने तत्परता से भाग लिया। नारा लेखन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के लोकेश कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुनीता चौधरी अंग्रेजी विभाग, दिनेश कुमार चारण हिंदी विभाग, सुमित्रा कुमारी हिंदी विभाग ने गीत प्रस्तुत किये तथा लोकेश कुमार अंग्रेजी विभाग, सुनील कुमार कुमावत हिंदी विभाग तथा रामावतार इंटिग्रेटेड भौतिकी के छात्रों ने कविताएँ प्रस्तुत कीं। इस दौरान जीतेश कुमार हिंदी विभाग ने चुटकुले सुनाकर वाहवाही लूटी। वहीं कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने गीत सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया।
हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता शिक्षा का माध्यम हिंदी-अंग्रेजी, आतंकवाद, यदि आप केन्द्र में शिक्षामंत्री होते विषयों पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, एम.बी.ए., कल्चर मीडिया, अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं इंटिग्रेटेड आदि विविध विभागों के 50 छात्र-छात्राओं ने रूचि दिखाते हुए अपने विचार रखे।
हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरचित कविता-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, प्रबंधन, अर्थशास्त्र, कल्चर मीडिया, कंप्यूटर साइंस, जीव रसायन, प्रौद्योगिकी तथा इंटिग्रेटेड आदि विविध विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत शुक्रवार को कर्मचारियों के लिए टंकण प्रतियोगिता तथा सोमवार को हिन्दी टिप्पण व प्रारूपण प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
-अनुराधा मित्तल
जनसम्पर्क अधिकारी

प्रेषक राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!