विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन रहेगा पूरा मुस्तैद

beawar samacharब्यावर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2013 के कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा। ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद, प्रभारी अधिकारी रहेंगे। राष्ट्रीय महत्व क े इस कार्य को पूरी मुस्तैदी, सावधानी एवं सतर्कता के साथ निष्पादित किया जाएगा। इस प्रयोजन से निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात किये जा रहे हैं।
इसी अनुक्रम में एसडीएम ब्यावर द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जारी आदेशानुसार विभिन्न 16 प्रकोष्ठों का गठन कर संबंधित अधिकारियों को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी के रूपमें निर्वाचन संबधी दायित्वों निर्धारित टीम भावना केसाथ कार्य करने संबंधी सख्त दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं। एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन संबंधित गठित ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ब्यावर नायब तहसीलदार कैलाश नायक एवं सहायक प्रभारी राजस्व लेखाकार चन्द्र प्रकाश टेलर रहेंगे। मजिस्ट्रेट / माइक्रो पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ब्यावर नगरपरिषद के आयुक्त प्रकाश चन्द जैन एवं सहायक प्रभारी लेखाधिकारी प्रकाश चन्द सेठी होंगे। निर्वाचन कार्य को लेकर टेन्ट, माईक, लाईट सहित मतगणना व अन्य विविध सामान्य व्यवस्था की दृष्टि से आयुक्त नगरपरिषद प्रकाश चन्द जैन प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
आचार-संहिता व कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी स्वयं एसडीएम भगवती प्रसाद होंगे जबकि इस दायित्व निर्वहन में तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं उप पंजीयक भंवर सिंह राठौड़ सहायक प्रभारी के रूप में सहयोग करेंगे। मतदान केन्द्र एवं विधान सभा क्षेत्रा स्तर पर व्यवस्था हेतु गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एसडीएम तथा सहायक प्रभारी ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर व टॉडगढ़ तहसीलदार भंवरसिंह चौहान होंगे। नाम-निर्देशन एवं जांच प्रकोष्ठ प्रभारी एसडीएम रहेंगे। मतदान दलों एवं मत गणना दलों के प्रशिक्षण संबंधी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मदनलाल जीनगर होंगे। निर्वाचन लेखा अनुभाग संबंधी कार्य, मत पत्रा यात्रा भुगतान, लेखा जांच संबंधी प्रकोष्ठ केे प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कोषाधिकारी शिव रतन चौहान बनाये गए हैं। निर्वाचन दौरान वाहनों के पीओएल, अल्पाहार व रसद व्यवस्था संबंधी प्रकोष्ठ हेतु प्रवर्तन अधिकारी हेमन्त कुमार आर्य प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी योगेश कुमार रहेंगे। निर्वाचन से संबंधित सांख्यिकी रिपोर्ट हेतु सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का दायित्व तहसीलदार मदनलाल जीनगर को तथा सहायक प्रभारी प्रेमसिंह व गणेश बंसल को सुपुर्द किया गया है। चैक -पोस्ट संबंधी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी के रूपमें ब्यावर तहसील के कार्यालय सहायक पारसमल जारोटिया रहेंगे। डाक मत पत्रा/ सेवा नियोजित मतदाता सूची प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप पंजीयक ब्यावर भंवर सिंह राठौड़ होंगे। सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एवं इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन (स्वीप) प्रकोष्ठ हेतु एवं मीडिया के सहयोगार्थ तथा प्रशासनिक निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी समाचारांे की कतरन -पुंज की प्रस्तुति, आचार-संहिता समेत अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों का राजकीय दृष्टि से समुचित प्रचार-प्रसार संबंधित दायित्व सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का रहेगा। चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्र्रभारी अधिकारी उपपंजीयक भंवरसिंह राठौड़ एवं सहायक प्रभारी एलआर प्रवीण आर्य रहंेगे। चुनाव नियन्त्राण कक्ष के प्रभारी अधिकारी संबंधी दायित्व ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर द्वारा निर्वहन किया जाएगा। वहीं निर्वाचन शाखा के प्रभारी अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद तथा सहायक प्रभारी रूपमें ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर देखेंगे। इस निर्वाचन शाखा द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन कार्याें व गतिविधियों से जुड़ी सभी व्यवस्थाआंे का समन्वयन, नियन्त्राण, पर्यवेक्षण एवं मोनीटरिंग किया जाएगा।

error: Content is protected !!