प्रत्येक वार्ड में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा प्रदेष की कार्ययोजना अनुसार अक्टूम्बर माह में शहर के प्रत्येक वार्ड में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा। यूपीए व राज्य सरकार की विफलताओं सहित मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटालो के विरूद्ध तथा एनडीए व राज्य की विगत वसुन्धरा जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ ही इन जनसभाओं में भाजपा के सुषासन की अपील हेतु इन जनसभाओं के लिये वक्ताओं को प्रषिक्षण देने के लिये दिनांक 29 सितम्बर को पुष्कर में वैष्णव धर्मषाला में अजमेर सम्भाग का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया गया है जिसमें अजमेर, अजमेर देहात, भीलवाडा,टोंक तथा नागौर जिलो के जिलाध्यक्ष,महामंत्री व प्रषिक्षण के लिये सूचीबद्ध कार्यकर्त्ता भाग लेगें। इस षिविर में प्रदेष नेतृत्व से वरिष्ठ नेता मौजूद रहेगें।
भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेष में वार्ड स्तर पर प्रभावी रूप से जनसभायें आयोजित करने तथा उनमें जनहित से सबंधित सभी विषयों के जानकार वक्ताओं द्वारा विषय रखने के लिये माईक व अन्य आवष्यक उपकरणों से सुसज्जित वाहन वार्डो में भेजे जायेगें । अजमेर शहर द्वारा दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 55 वार्डो व शहर से जुडे ग्रामीण क्षेत्रो के लिये मुख्य रूप से लगभग 60 कार्यकर्त्ताओं को वक्ता प्रषिक्षण षिविर में भाग लेने के लिये सूचीबद्व किया गया है ।

error: Content is protected !!