ब्यावर में भी हुई भारी बारिश

beawar samacharब्यावर। बीते रविवार एवं सोमवार प्रातः 8 बजे तक ब्यावर (सिंचाई) में क्रमशः 131 एम.एम. व 26 एम.एम. वर्षा रिकार्ड हुई। जल-संसाधन विभाग के अधिकारी बी0के0चतुर्वेदी के अनुसार इसी तरह गत रविवार एवं सेामवार प्रातः 8 बजे तक क्रमशः टॉडगढ़ में 57 एम.एम. व 8 एम.एम.बारिश, जवाजा में क्रमशः 15 एम.एम. व 60 एम.एम., पुष्कर में 115 एम.एम. व 44 एम.एम. तथा नसीराबाद में क्रमशः 65 एम.एम. व 47 एम.एम. जबकि पीसांगन में क्रमशः 170 एम.एम.व 24 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई।

राजकीय छात्रावास अधीक्षक श्री बागरानी सेवानिवृत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीनस्थ राजकीय छात्रावास ब्यावर के अधीक्षक बाबूलाल बागरानी आज राजकीय सेवा से सेवानिवृत होगए। वे मेहनती, हंसमुख,मिलनसार, ईमानदार एवं अनुशासनप्रिय सेवाकर्मी थे। श्री बागरानी का कार्य एवं व्यवहार अन्य कार्मिकों के लिए अनुकरणीय रहेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर की उपनिदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ के अनुसार छात्रावास अधीक्षक श्री बागरानी ने लगभग 33 वर्ष राजकीय सेवा की। विभाग की ओर से उन्हें आज विदाई दी गई। श्री बागरानी की सेवानिवृति पर राजकीय छात्रावास अधीक्षक ब्यावर का अतिरिक्त कार्यभार जोधसिंह रावत को दिया गया है।

आज से राजकीय चिकित्सालय का समय परिवर्तित
राज्य सरकार के आदेशानुसार आज एक अक्टूबर से राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध सिटी डिस्पेन्सरी व ऐडपोस्ट डिस्पेन्सरी का समय बदल गया है, जो आगामी 31 मार्च 2014 तक प्रभावी रहेगा।
पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने बताया कि एक अक्टूबर से चिकित्सालय का समय प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक एवं सायं 4 से सायं 6 बजे तक रहेगा। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवस में चिकित्सालय- समय प्रातः 9 से प्रातः11 बजे तक का रहेगा।

error: Content is protected !!