वैशालीनगर सैक्टर तीन के निवासियों की परेशानी

zआज इस सेक्टर – 3 की इस गली मकान न. 3 क 2 से 3 क 17 व् सी – 02 से सी – 18 तक के सभी मकान 29 /09 /13 को आई बारिश से अपने घरों में भरा हुआ पानी भुला भी नहीं सके की दुबारा बारिश शुरू हो गयी ! जबकि इस गली में कार्य दिनाक 17 /09 /13 को खुदाई शुरू की गयी ! तब से लेकर अभी तक इस शेत्र में बनने वाली सड़क 190 मीटर में से आज दिनाक 11 /10 /13 तक मात्र 50 मीटर सडक भी पूरी तरह नहीं बन सकी ? इस गली में सबसे ज्यादा वो लोग परेशां हैं ,जिनके मकान बीच में आते हैं ! दूसरी और यहाँ बारिश का गन्दा पानी निकासी का कोई विकल्प नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गन्दा पानी भी यहीं इकट्ठा हो रहा है !
जिसके लिए मेने कई बार नगर निगम के अधिकारियो को सूचित कर चूका हूँ लेकिन आज दिन तक जो हो रहा वह आपके सामने प्रति भेज रहा हूँ !
आज मशीनरी युग में न जाने कहाँ -कहाँ सड़कों का निर्माण हो जाता है ! इससे आप सभी अंदाजा लगायें की कमी कहाँ है ?
नगर निगम सी ई ओ (हरफूल सिंह जी यादव ) जी से इस शेत्र में रहने वाले सभी लोगों की और से प्रार्थना करता हूँ की आप इस और अपना ध्यान देकर यहाँ किये जा रहे कार्य को शीघ्र पूरा करने का कष्ट करें !
ताकि दीपावली का पर्व यहाँ के लोग एक साफ़ माहोल में मना सकें !
देवेन्द्र सक्सेना 
वैशाली नगर 
अजमेर !

error: Content is protected !!