साइकिल योजना में बालिका को दिया 100 साल पुराना चैक

11-मनोज गुर्जर- केकडी! राज्य सरकार ने बालिका षिक्षा को बढावा देने के लिए बालिकाओ को छात्रवति,घर से आने जाने के लिए साइकिल वितरण देने की योजना चला रखी है!लेकिन निकटवर्ती ग्राम मोलकिया मे एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे साइकिल वितरण योजना की हकदार बालिका को षिक्षक की लापरवाही से साइकिल के चैक को लेकर भटकना पड रहा है!इस प्रकार की लापरवाही से साइकिल वितरण योजना खटाई मे पड सकती हेै!जानकारी अनुसार राजकीय माध्यमिक विधालय मोलकिया की कक्षा 10वीं की छात्रा नीलम कॅवर को साइकिल वितरण योजना का 24 अगस्त 1913 का चैक जारी कर दिया जिसे लेकर छात्रा ने बैंक मे चैक लगाया लेकिन 100 साल पुरानी तारीख का चैक होने के कारण बैंक कर्मचारियो ने मना कर दिया!करीब दो माह तक भटकने के बाद विधालय के प्रधानाध्यापक ने चैक को सही किया!षिक्षक की छोटी से लापरवाही के कारण बालिका को परेषानी का सामना करना पडा!चैक पर प्रधानाध्यापक व योजना प्रभारी के हस्ताक्षर होने के बाद करीब दो दो व्यक्तियो के द्वारा देखने के बाद भी 100 साल पुराना चैक जारी करना एक लापरवाही का नतीजा ही है!इस बारे मे प्रधानाध्यापक रतिराम मीणा से बात की गई तो उन्होने बताया की बालिका के चैक मे 2013 की जगह गलती से 1913 तारीख डल गई जिसे सुधार दिया गया है!वही ब्लॉक षिक्षा अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होने फोन उठाना मुनसिब नही समझा!

error: Content is protected !!