केकडी: भाजपा से एक स्थानीय व एक बाहरी टिकट की दौड में आगे

bjp logo-मनोज गुर्जर- केकडी ! विधानसभा चुनावो की आचार संहिता लगने के साथ ही केकडी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति गरमाहट षनै षनै उबाल पर आने लगी है!दोनो ही दलो मे अभी प्रत्याषी घोषित नही हुए है लेकिन सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी ढपली,अपना-अपना राग अलपाने लगे है!विधानसभा चुनावो का सियासी जंग का मैदान तैयार है और दोनो ही दलो सहित अन्य पार्टियो को ऐसे घोडे की तलाष है जिन पर दांव खेला जा सके!भाजपा व कॉग्रेस सहित अनेक दलो ने भी अपने अपने स्तर पर जनता जनार्दन की नब्ज टटोलने मे लगे है!केकडी विधानसभा मे भाजपा व कॉग्रेस से टिकट के दावेदार दिल्ली व जयपुर की और दौड लगाने लगे है!वही भाजपा मे टिकट के दावेदारो की लम्बी फेहरिस्त है जिसमे स्थानीय व बाहरी प्रत्याषी भी अपना भाग्य आजमाने मे लगे है वही केकडी के स्थानीय प्रत्याषीयो को घर का पूत कुॅवारा डोले, दूजा न फेरा वाली कहावत से डर लगने लगा है की कही केकडी से यह कहावत चरिथार्त नही हो जाये!दोनो ही पार्टियो के टिकट के दावेदार अपनी गाडियो के फेरे गॉव की सिंगल सडको पर कम और जयपुर दिल्ली के सिक्स लाइन पर ज्यादा दौडा रहे है!वही आने वाले समय मे कई निर्दलीय प्रत्याषी भी अपने हाथ आजमाने को मजबुर है!दोनो ही मुख्य दलो भाजपा व कॉग्रेस सहित अन्य पार्टियो मे गतिविधियॉ बढ गई है तथा जनसम्पर्क तेज कर दिया है!
दोनो ही दलो को भीतरघात का सामना भी करना पड रहा है जिससे आलाकमान भी चिंतित नजर आने लगा है!टिकट प्रत्याषी भी कार्यकर्ताओ की मनुहार के साथ फुॅक फुॅक कर कदम रख रहे है!भााजपा मे टिकट लेने वाले प्रत्याषियो की लाइन ज्यादा लगी हुई है जिनमे स्थानीय प्रत्याषियो मे मुख्यत भाजपा के टिकट पर पिछली बार चुनाव लडने वाली रिंकु कॅवर राठौड,पिछली बार भाजपा से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडने पुर्व प्रधान भुपेन्द्र सिंह षक्तावत, षत्रुघन गौतम, रामेष्वर बम्बोरिया,दुर्गालाल लौहार,गुर्जर मतदाताओ की संख्या के आधार पर रामकिषन गुर्जर,राजेन्द्र विनायका सहित अनेक नामो की लाइन है वही भाजपा से बाहरी प्रत्याषियो के रुप मे केकडी सीट से अपने विधायक बनने का सपना साकार करने मे लगे गुर्जर नेता व बयाना के पुर्व विधायक अतर सिंह भडाणा, जनार्दन सिंह गहलोत,भवानी सिंह राजावत,भॅवर सिंह पलाडा सहित अनेक बडे नामो को लेकर केकडी मे घमासान मचा हुआ है!धीरे धीरे चुनावी माहौल नजर आने लगा हे!भाजपा आलाकमान भी केकडी सीट पर नजर बनाये हुए है व जानकारो के अनुसार केकडी से भाजपा का टिकट सबसे अंत मे फाइनल होने का अनुमान है!

मनोज गुर्जर
मनोज गुर्जर

भाजपा के सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सीट से एक बाहरी प्रत्याषी व एक स्थानीय प्रत्याषी टिकट की दौड मे सबसे आगे है!वही भाजपा के स्थानीय प्रत्याषी कही बार कह चुके है की अगर बाहरी प्रत्याषी को टिकट दिया गया तो भाजपा को अपनो से निपटना मुष्किल हो जायेगा!वही कॉग्रेस से वर्तमान विधायक रघु षर्मा अपने विकास के दम पर खम ठोके हुए है!वही अन्य दावेदारो मे राकेष पारीक,सीमा चौधरी,गोकुल चन्द साहु भी अपने अपने स्तर पर टिकट की जुगाड मे लगे है!वही आने वाले समय मे और नाम भी सामने आ सकते है!बसपा के हाथी ने भी अपनी मदमस्त चाल से दुसरी पार्टियो की नींद उडा दी है!बसपा ने केकडी से ष्योराम चौधरी की घोष्णा कर तैयारियॉ प्रारम्भ कर दी है!वही नेषनल पीपुल्स पार्टी के किरोडी लाल मीणा ने भी नापा का खेडा मे सभा आयोजित कर चुनावी षंखनाद कर दिया है और केकडी की सभा मे पत्याषी की घोषणा करने का एलान कर चुके है!निर्दलीय प्रत्याषी के रुप मे पुर्व विधायक बाबुलाल सिंगारियॉ का नाम चर्चा मे है!अबकी बार अन्य पार्टीयो सहित निर्दलीय प्रत्याषी दोनो मुख्य दलो के समीकरण बिगाड सकते है!अभी यह तो भविष्य के गर्भ मे है टिकट किसको मिलेगा!निर्दलीय प्रत्याषी व अन्य पार्टियो के उम्मीदवारो के चुनाव मे खडे होने पर दोनो प्रमुख पार्टियो के प्रत्याषियो की नावे हिलोरे मारने लगेगे इस सम्भावना से भी नकारा नही जा सकता!अब यह देखना दिलचस्प होगा की केकडी सीट से कौन विधानसभा मे पहुॅचेगा!
अनेक जातियों ने मांगे टिकट-
विधानसभा चुनावो को देखते हुए अनेक जातियो ने भी अपनी संख्या के हिसाब से दोनो ही दलो पर टिकट के लिए दबाव बढाना षुरु कर दिया है!राजपुत समाज ने अजमेर मे समाज की बैठक आयोजित कर राजपुत समाज को टिकट देने की मांग की है!वही माली समाज ने भी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मिलकर केकडी विधानसभा मे अपनी करीब 15,000 वोटो के आधार पर भाजपा से समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है!क्षेत्र के करीब 20,000 हजार मतदाताओ का संख्या के आधार पर गुर्जर समाज ने भी पिछले दिनो अजमेर मे गुलाबचन्द कटारिया से मिलकर अतरसिंह भडाणा को टिकट देने की मांग की है!इधर सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार भाजपा के युवा नेता भॅवर सिंह पलाडा भी अपने सर्मथको के साथ जयपुर डेरा डाल कर केकडी से टिकट की तिकडम लडा रहे है!
केकडी से जो भी पार्टी जीती सरकार उसी की बनी!
एक रोचक तथ्य यह है की केकडी विधानसभा क्षेत्र से जिस पार्टी का विधायक जीतकर विधानसभा मे पहुॅचा सरकार भी उसी पार्टी की बनी!अब इसे संयोग कहे या कुछ लेकिन लोगो मे हर वर्ष यही चर्चा रहती है!

error: Content is protected !!