भारतीय जनता पार्टी अजमेर की बैठक सम्पन्न

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर की बैठक आज जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता एवं अजमेर संभाग के प्रभारी तथा हिमाचल प्रदेष के संगठन महामंत्री श्री पवन राणा के सानिध्य में सम्पन्न हुई । बैठक में श्री पवन राणा ने सांगठानिक विषयों पर चर्चा करते हुये बूथ इकाईयों को और अधिक मजबूत व गतिषील बनाने पर जोर दिया । उन्होने मण्डल अध्यक्षों से बूथ स्तर पर अब तक हुई संगठन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की इनमें बूथ कमेटी के गठन, बूथ पालकों की नियुक्ति, शहर केन्द्र का गठन, मण्डलवार हुये प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन, गत दस सितम्बर को जयपुर में हुई श्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली में उपस्थिति, पं. दीनदयाल जयन्ती कितने बूथों पर मनाई गई तथा वर्तमान में शहर में विभिन्न वार्डो में चल रहे भाजपा के रथ व सभाओं के विषय में विस्तृत जानकारी ली साथ ही उन्होने युवा मोर्चा, एस.सी. मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, एस.टी. मोर्चा व किसान मोर्चा के अध्यक्षो से इन मोर्चो की बूथ स्तर पर संगठन रचना एवं उनकी भूमिका के बारे में जानकारी ली । श्री पवन राणा ने आव्हान किया कि आने वाले 5 नवम्बर तक नये मतदाताओं को जोड़ने का काम सभी बूथों पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जावे ।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव एवं पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन ने कल सेटेलाईट हास्पीटल में चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही का षिकार हुई गर्भवती महिला के साथ किये गये र्दुव्यवहार पर संयुक्त निन्दा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया । प्रस्ताव में कहां गया कि एक और तो मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने चिकित्सा व्यवस्थाओं व महिला सषक्तिकरण को लेकर अपनी पीठ ठोककर बड़े बड़े विज्ञापन छपवाये है वही दूसरी और अजमेर के अन्दर हुई इस अमानवीय घटना ने सम्पूर्ण मानवता को झकझोरकर महिला सषक्तिकरण व जननी सुरक्षा योजना तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं के दावे की पोल खोल दी है स्थिति यह हुई कि यह गरीब महिला मायादेवी अपने पति के साथ पहले संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जे.एल.एन. पहुची तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उसे गुमराह करते हुये जनाना हास्पीटल के बजाय सेटेलाईट हास्पीटल भेज दिया तथा वहां पर भी उसे भर्ती नहीं किया गया परिणामस्वरूप चिकित्सालय के बाहर गेट के पास ही पीड़िता ने मृतक बच्ची को जन्म दिया जो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है । प्रस्ताव में कहा गया है कि जब भाजपा प्रदेषाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पिछले दिनों जयपुर में चिकित्सा सुविधाओं की पोल खोली तो इसके विरोध में अजमेेर में कांग्रेसियो ने उनका पुतला दहन करने का कृत्य किया वह भी निन्दनीय है।जबकि वास्तविकता अब सबके सामने आ रही है।
भाजपा अजमेर मंगलवार दिनांक 15.10.13 को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्षन कर व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से दुरूस्त करने तथा दोषी चिकित्सा कर्मियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग का ज्ञापन जिला कलक्टर को देगी । आज की बैठक में पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, शैक्षिक प्रकोष्ठ, के प्रदेष अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष आषीष चतुर्वेदी, सांस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष गोपाल बंजारा, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, उपमहापौर अजीतसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष हरीष झामनानी, डॉ. प्रियषील हाड़ा, जयकिषन पारवानी, सीताराम शर्मा, संजय खण्डेलवाल जिला मंत्री डॉ. कमल कान्त, रमेष शर्मा, सी.पी.गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेष डीडवानियां, संजय अरोड़ा प्रचार मंत्री कवलप्रकाष किषनानी, डॉ. कमला गोखरू, वीरेन्द्र बहल, ओमप्रकाष भड़ाना, मण्डल अध्यक्ष रमेष सोनी, आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह मण्डल महामंत्री राजेष घाटे, सोहन शर्मा, जे.के.शर्मा, राजकुमार ललवानी, महेष शर्मा, पुष्पेन्द्र गौड, रमेष मारू, रमेष लालवानी युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, एस.सी. मोर्चा अध्यक्ष गोपाल चौहान, तुलसीदास सोनी, सुरेन्द्र गोयल, के. सत्यनारायण, शरद गोयल, श्मेषेर मोहम्मद सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!