संस्कृति द् स्कूल का 9वाँ वार्षिकोत्सव

sanskriti school logoअजमेर! सभ्यता के कालखण्डों पर आधारित ‘युग द् इरा’ विशय वस्तु पर संस्कृति द् स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 29.10.2013 को ‘अंकुर’ तथा 30.10.2013 को सांय 5ः30 बजे ‘दक्ष’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें क्रमषः प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तथा कक्षा 6 से 12 तक विद्यार्थी भाग लेंगें । मुख्य अतिथि श्री वैभव गालरिया (जिला कलक्टर, अजमेर) तथा विषिश्ट अतिथि डॉ0 पी0के0 दषोरा (सदस्य, आर.पी.एस.सी., अजमेर) के आतिथ्य में सम्पन्न होने वाले अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा एल-1 से जे-2 तक के नन्हें छात्र-छात्राऐं सतयुगीन व्यवस्था का प्रदर्षन नृत्य के माध्यम से करेंगे तथा कक्षा जे-3 से जे-5 तक विद्यार्थी त्रेता युग में राम के चरित्र को नृत्य-नाटिका के माध्यम से साकार करेंगें ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि श्री हबीब खान गौरान (चेयरमैन, आर.पी.एस.सी., अजमेर) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होने वाले दक्ष कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वापर युग में श्री कृश्ण के विविध आयाम, कलयुग की वर्तमान परिस्थितियों व नवसृजन में स्वर्णिम भविश्य की परिकल्पना को साकार किया जाएगा । विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल ऐके त्यागी (रिटा) द्वारा बाताया गया कि हर वर्श की भाँति आयोजित होने वाली क्लब प्रदर्षनी दिनांक- 27.10.2013 से 30.10.2013 तक लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न विशयों के क्लब में चाटर््स, मॉडल्स व पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से वार्शिकोत्सव की विशय-वस्तु को समझाया जाएगा ।
-ले कर्नल ऐके त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!