संस्कृति द् स्कूल का 9वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

DSC08744DSC08736DSC08704अजमेर- संस्कृति द् स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्शिक उत्सव तथा प्रदर्षनी का आज समापन हो गया। कक्षा छह से बारह के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘‘दक्ष’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वापर, कलयुग व नवसृजन को नृत्य, नाटक, टॉक षो के द्वारा मंचन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ0 हबीब खान गौरान (चेयरमैन, आर.पी.एस.सी., अजमेर) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में कलयुग के अन्तर्गत त्रेता से द्वापर युग में बदलती सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक परिस्थितियों का विष्लेशण करते हुए महान कर्मयोगी कृश्ण के जीवन के विभिन्न पहलू घटनाक्रमों के माध्यम से दर्षाए गए । द्वापर के पष्वात कलयुग में व्याप्त भ्रश्टाचार, महिला सुरक्षा, आतंकवाद इत्यादि बुराइयों का उल्लेख करते हुए नवसृजन में उन्हें दूर करने का संकल्प लिया गया और युवा षक्ति को प्रेरित करते हुए यह सन्देष दिया गया कि आज का युवा भटका हुआ नहीं है, वो चाहे तो परिस्थतियों को बदलने की काबिलियत रखता है। सांस्कृति कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व सत्र् 2012-13 मंे वर्श भर संचालित षैक्षिक व सहषैक्षिक गतिविधियों में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । तत्पष्चात् विद्यालय के चेयरमैर श्री सीताराम गोयल ने विद्यालय के विकास की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों से प्रतिस्पर्धा के युग में लक्ष्य पर केन्द्रित रहने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय के प्राचार्य ले कर्नल एके त्यागी (रिटा) ने विद्यालय की षैक्षिक गतिविधियों तथा विषेशताओं के बारे में उल्लेख करते हुए सभी अभिभावकों को बच्चे के सर्वांगीड़ विकास के प्रति आष्वस्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 हबीब खान गौरान ने कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए सभी को दीपोत्सव की बधाई दी । कार्यक्रम के अन्त में हेडगर्ल स्नेहल माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-ले कर्नल एके त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!