स्काउट गाइड की 10वीं जिला रैली का हुआ समापन

scout03अजमेर। पुष्कर घाटी स्थित स्काउट गाइड केन्द्र में उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट गाइड की 10वीं जिला रैली का समापन गुरूवार को हो गया। समापन अवसर पर स्काउट गाइड की हांैसला अफजाही करने के लिए स्टेट चीफ कमीशनर राजेन्द्र कुमार मीणा कैम्प में पंहुचे। मार्चपास्ट के बाद स्काउट ने मीणा को सलामी दी। इस मौके पर
फ्लावर डेकोरेशन, रंगोली, सलाद सजाओ सहित दुल्हन बनों प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें अजमेर, उदयपुर और माउंटआबू की गाइड ने शानदार प्रदर्शन किया। दीपावली से पहले रंगोली में दीपक सजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। दुल्हन बनी गाइडस ने अपने अनुभव स्वामी न्यूज के साथ बांटते हुए बताया की कैम्प से सबसे बडा संदेश अनुशासन और टीम भावना का लेकर जा रहे है। कैम्प में एक दूसरे की भावनाओ को समझने का मौका मिला है। चीफ स्टेट कमीशनर राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की सभी स्काउट गाइड अपने गले में जो टाई लगाए हुए है उसमें गांठ लगाई जाती है और जब भी एक बडा काम पुरा किया जाता है तब गांठ खोली जाती है। मीणा ने बताया की स्काउट गाइड ने अनुशासन और टीम वर्क का जो संदेश दिया है वही इस अभियान की सबसे बडी उपलब्धी है। इस अवसर पर जिला कमीशनर केएल मीणा, अंशुल सारस्वत, सहित उŸार पश्चिम रेलवे के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!