शिविर में रहा अव्यवस्थाओ का बोलबाला

scout02अजमेर। पुष्कर घाटी की अरावली पहाडि़यो में लगाया गया 10वां जिला स्तरीय कैम्प कितना सुरक्षित है इस बात का जवाब तो संबंधित अधिकारी ही दे सकते है, लेकिन इतना तय है कि अधिकारीयो की लापरवाही ने इसे मनोरंजन का स्थान बना दिया। स्वामी न्यूज की टीम ने बुधवार रात लगभग 10 बजे जब इस कैम्प का जायजा लिया तो हालात चैंकाने वाले थे। अरावली की घाटियो में रात के समय जंगली जानवरो का डर बना रहता है। यही वजह है कि जब भी इन घाटियो में कोई कैम्प किया जाता है तो सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम भी किए जाते है। लेकिन रात 10 बजे जब स्वामी न्यूज की टीम पहुंची तो हमे वहां मिले कुछ स्काउट और गाइड जो रात के समय सोने के स्थान पर मनोरंजन में लगे हुए थे। इतनी देर रात में भी कैम्प स्थल पर पहंुची टीम को ना तो किसी ने रोकने की कोशिश की और ना ही किसी ने पहचान पुछने का ही प्रयास किया। कहने को यहंा आरपीएफ की चैकी स्थापित कि गई है, लेकिन वहां भी कोई पुलिसकर्मी तैनात नही मिला। पहली बार यहां 8 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, लेकिन उन कैमरो की देख रेख और उनके माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला भी यहां कोई नही था। इस पूरे कैम्प में इंचार्ज के नाम पर कोई व्यक्ति हमे मिला तो वे थे स्काउट मास्टर केएल मीणा। मीणा की माने तो जो कुछ स्वामी न्यूज के कैमरे ने देखा वह सब कुछ गलत था यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। देखिए मीणा के दावे और स्वामी न्यूज के कैमरे में कैद सच्चाई।
स्वामी न्यूज की टीम ने कैम्प की रसोई का भी जायजा लिया। यहा गंदगी का ढेर, खुली पडी सब्जियंा इस बात की गवाही दे रही थी कि इस कैम्प में सुरक्षा और सेहत दोनो के साथ खिलवाड किया जा रहा है।

error: Content is protected !!