दीपावली त्यौहार मनाया जाएगा संगीनो के साये मे

po;ice01अजमेर। दीपावली के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारो में रौनक परवान पर है। बाजारो में बढ़ती भीड़ के बीच आमजन भय मुक्त रहे इस के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। त्यौहार के इस मौसम में बाजारो में खरीददारी करने आने वालो को सुरक्षा कि भावना बनी रहे इस के लिए पुलिस द्वारा शहर को चार भागो में बाँट कर हर सेक्टर में 50 -50 पुलिसकर्मियो के दल से फ्लेग मार्च करवाया जा रहा है। अपराधियो पर त्वरित कार्यवाही के लिए क्विक रिस्पोंस टीम को भी तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियो कि तैनाती के साथ ही आपराधिक तत्वो पर नजर रखने के लिए सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मियो को भी तैनात किया गया है।
fire01दिपावली पर जरासी सावधानी हटते ही बडी दुर्घटना हो सकती है। ये कहना है फायर ब्रिगेड के फायर आॅफिसर हबीब अहमद खान का। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कार्यालय में दो वाटर टेंडर सहीत 14 अग्निशमन वाहन पूरी तरह तैयार हैं। सभी अग्निशमन कर्मीयों की छुटटीयां रदद् कर 12-12 घंटे की शिफ्ट में राउण्ड द क्लाॅक कर्मचारी तैनात किए गए है। उन्होंने व्यस्ततम बाजारों में दुकानदारों से अपील की है कि वे सडक पर सामान ना रखें। ताकि किसी भी दुर्घटना के समय अग्निशमन वाहन बाजारों में आ जा सकें। वही पटाखा विक्रेता भी पूरी सावधानी के साथ अग्निशामन यंत्रो की मौजूदगी में ही पटाखा बिक्री करें। खान ने शहरवासीयो से अपील की है कि बच्चो केा अकेले पटाखे ना छोडने दें।

error: Content is protected !!