चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करें

beawar samacharब्यावर। निर्वाचन अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने गुरूवार सायं अपने चैम्बर मंे ब्यावर विधानसभा चुनाव से संबंधित नियुक्त विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली तथा उनसे विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर किये जा रहे क्रियाकलापों एवं गतिविधियों की जानकारी लेकर उन्हें पूरी सतर्कता व मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का पूरे करने बाबत् जरूरी निर्देश दिये। बैठक में तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मदनलाल जीनगर, सब रजिस्ट्रार भंवर सिंह राठौड़, आयुक्त ओ0पी0डीडवाल सहित अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारियांे ने भागलेकर अपनी अबतक हुई प्रगति रिपोर्ट से एसडीओ को अवगत कराया। एसडीओ ने उन्हें चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की अक्षरशः पालना करते हुए निर्वाचन से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्याें को यथा समय प्रशासन की निर्देशानुसार निपटा लिये जाने पर विशेष जोर दिया।

चुनाव ऐजेन्ट अपना आईडी बनवा लें
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीओ द्वारा चुनाव प्रत्याशियों से कहा है िक वे समय पर अपने चुनाव ऐजेन्टों के पहचान पत्रा निर्वाचन अधिकारी ब्यावर से बनवालें ताकि एनवक्त पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ें।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि चुनाव ऐजेन्ट उनके कार्यालय से सम्पर्क करके नियमानुसार पहचान पत्रा यथा बनवा सकेंगे।

चुनाव हेतु नामांकन पत्रा भरने केलिए जुलूस की अनुमति पूर्व में ले लें
ब्यावर। निर्वाचन अधिकारी (एसडीओ) ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया है कि विधानसभा चुनाव में खडे होने के लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्रा भरने के लिए संबंधित दल प्रत्याशी को पूर्व में ही जुलूस की अनुमति ले लेनी चाहिए। निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव में खडे़होने केलिए नामांकन पत्रा दाखिल करने केलिए प्रायः लोग एकत्रित होकर आते हैं, ऐसे में आचार-संहिता का उल्लंघन न हो पाएं, इस दृष्टि से निर्वाचन अधिकारी से वांछित अनुमति जुलूस निकालने संबंधी लेना आवश्यक है।

error: Content is protected !!