एसएंडपी ने नोकिया की रेटिंग घटाई

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने नोकिया की दीर्घकालीन कॉर्पोरेट ऋण साख को ‘बी बी प्लस’ से घटाकर ‘बी बी माइनस’ कर दी है। पिछले कुछ सालों से नोकिया का मुनाफा लगातार घट रहा है।

नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिमो ईहामोतिया ने रेटिंग घटाने पर कहा है कि इस फैसले का कंपनी पर सीमित असर होगा। एसएंडपी ने नोकिया समूह के असुरक्षित ऋण की साख भी ‘बी प्लस’ से घटाकर ‘बी बी माइनस’ कर दी है।

नोकिया के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति से निपटने के लिए नकदी जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। साथ ही संचालन लागत घटाकर वैश्विक बिक्री ढांचे को मजबूत किया जाएगा। पिछले साल नोकिया की बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

error: Content is protected !!