अमेरिकी अदालत में इंफोसिस के खिलाफ उत्पीड़न का मामला खारिज


अलबामा की एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ दायर उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया है। कंपनी के एक अमेरिकी कर्मचारी ने यह मामला दायर किया था।


अमेरिका के जिला जज मायरन एच थॉमसन ने कल अपने दो पृष्ठ के आदेश में कहा, निर्णय इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज लि. के पक्ष में दिया जाता है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि मुकदमे की लागत प्लेनटिफ पामर को उठानी होगी। इसके साथ ही प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी के खिलाफ लम्बे समय से चल रहा एक मामला खत्म हो गया है।

अदालत ने कहा कि पामर अपने आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं पेश कर पाए। इंफोसिस ने बाद में जारी बयान में कहा कि आज के फैसले से यह तय हो गया है कि हम शुरू से कह रहे थे कि पामर के आरोपों का कोई आधार नहीं है।

error: Content is protected !!