एचसीएल का मुनाफा 82 फीसद घटा

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल इंफोसिस्टम्स का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 82 फीसद घटकर दो करोड़ रुपये रह गया। रुपये में गिरावट और लागत बढ़ने से कंपनी के लाभ में यह कमी आई।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 11.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी को 72.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष कंपनी को 168.19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष के आधार पर आकड़े पेश करती है। वर्ष 2011-12 में कंपनी की आय 10,840.25 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल 11,542.11 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष चिताले ने कहा कि रुपये में गिरावट, परियोजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी रफ्तार, लागत में वृद्धि और सुस्त आर्थिक माहौल के कारण कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।

error: Content is protected !!