फिर से होम लोन देगी हुडको

सार्वजनिक क्षेत्र की हुडको ने एक बार फिर से होम लोन के कारोबार में उतरने का फैसला किया है। हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) ने इसके लिए विशेष स्कीमें तैयार की हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 25 लाख रुपये तक पर 10.20 फीसद की फ्लोटिंग दरों पर होम लोन दिया जाएगा। यह ब्याज दर देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआइ के 10.25 फीसद से भी कम है। हुडको ने बताया कि सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों में होम लोन स्कीम लॉन्च की जाएगी। शुरुआत में केवल नौकरीपेशा लोगों को कर्ज दिया जाएगा। इस स्कीम में दुर्घटना बीमा शामिल होगा। प्रोसेसिंग और प्री पेमेंट पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हुडको ने मई, 2011 में होम लोन देना बंद कर दिया था।

 

error: Content is protected !!