कोल कंपनियों के खिलाफ जल्द मामला दर्ज करेगी सीबीआइ

तीन राज्यों में कोयला ब्लाक हासिल करने वाली छह कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ इस हफ्ते मुकदमा दर्ज कर सकती है। कोयला ब्लाक आवंटन में अनियमितताओं की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी यह कदम उठाने जा रही है।

सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि कंपनियों ने छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक में कोयला ब्लाक हासिल करने के लिए अनुचित तरीके अपनाए। कोयला ब्लाक आवंटन और उपयोग में अनियमितताओं से जुड़ा यह मामला केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सीबीआइ को सौंपा था। मामले में एजेंसी पीई यानी प्रिलिमनरी इंक्वायरी दर्ज कर चुकी है। अब वह इसमें एक से अधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पहले ही सीबीआइ 2006 से 2009 के बीच कोयला ब्लाक आवंटन को देख रहे वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। वह इस संबंध में संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक [कैग] की रिपोर्ट का भी हवाला लेगी। फिलहाल, यह साफ है कि वह नीतिगत मामलों में नहीं पड़ेगी। उसकी भूमिका सिर्फ उन्हीं पहलुओं तक सीमित रहेगी जहां आपराधिक मामला बनता है।

error: Content is protected !!