406 अंकों की तेजी से खुला शेयर बाजार

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए फेडरल रिजर्व की ताजा योजना से वैश्विक रुख में आई मजबूती के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स में 406 अंकों की जोरदार तेजी आई है। तीस शेयरों वाले सूचकांक में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को कारोबार में तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स 406.45 अंक या 2.26 फीसद की तेजी के साथ 18,427.61 के स्तर पर खुला। पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स में 710 अंकों की तेजी दर्ज हुई।

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकाक निफ्टी शुक्रवार को 118.15 अंक या 2.17 फीसद की तेजी के साथ 5,500 अंकों के स्तर को पार कर 5,553.50 के स्तर पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!