शिखर से उतरा सोना

मौजूदा ऊंचे स्तर पर स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और कम मांग ने सोने को शिखर से नीचे उतार दिया। इससे स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को यह पीली धातु 400 रुपये टूटकर 32 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। शुक्रवार को सोना चढ़कर 32 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोने की तरह चांदी की चमक भी कुछ कम हुई। यह 100 रुपये फिसलकर 61 हजार 900 रुपये प्रति किलो हो गई।

मौजूदा ऊंचे स्तर पर निवेशकों ने सोने से निकलना शुरू कर दिया है। वे चढ़ते शेयर बाजार की ओर दौड़ पड़े हैं। ऊंची कीमतों पर खुदरा ग्राहकों की ओर से भी पीली धातु की काफी कम मांग निकल रही है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों का टूटना भी इस दिन इन कीमती धातुओं में गिरावट की वजह रहा।

स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 400 रुपये घटकर 32 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम की गिन्नी डेढ़ सौ रुपये के नुकसान के साथ 25 हजार 450 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 985 रुपये टूटकर 64 हजार 280 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का भी एक हजार रुपये की हानि के साथ 78000-79000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!