नई आल्टो-800 लांच होगी 16 अक्‍तूबर को

शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सर्वाधिक बिकने वाली कार आल्टो के नए अवतार को 16 अक्‍तूबर को बाजार में लांच करने जा रही है। आल्टो के नए अवतार की लांचिंग की तारीख संभवतया तय होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नई कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही अमर उजाला ने आपको खबर दी थी कि मारुति आल्टो के नए अवतार को अक्‍तूबर में लांच करेगी।

नई आल्टो-800 को लांच करने के बाद कंपनी आल्टो के मौजूदा वर्जन को बंद कर देगी। नई कार को कंपनी पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में लांच करेगी। इंजन आल्टो के पुराने मॉडल जैसा होगा, माइलेज के मामले में यह पहले से बेहतर साबित होगी। कंपनी ने इसके विकास पर करीब 470 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मारुति को उम्मीद है कि नए अवतार के बाद आल्टो की बिक्री एक बार फिर से तेजी पकड़ेगी।

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल से अगस्त की अवधि में आल्टो की बिक्री 34.83 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 89 हजार कारों पर सिमट गई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1.22 लाख आल्टो कारें बेची थीं। मारुति ने पिछले साल कुल 3.08 लाख आल्टो कारों की बिक्री की थी।

error: Content is protected !!