टाटा ने उतारी सस्ती इंडिका

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट कार इंडिका ईवी-2 का नया वर्जन लाच करते हुए इसके दाम में 23,000 रुपये की कमी की है। कंपनी ने कीमतों में यह कमी ऐसे समय में की है जब अन्य कंपनिया कारों के दाम बढ़ा रही हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि इंडिका ईवी-2 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4,01,162 रुपये से 4,87,619 रुपये के बीच है। इंडिका ईवी-2 में 1,396 सीसी का डीजल इंजन लगा है। इसका माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है। दोनों तरह के इंजन भारत स्टेज 4 कार्बन उत्सर्जन नियमों को पूरा करते हैं। कंपनी ने इसके नए वर्जन में एक्सटीरियर्स, हैडलैंप, फ्रंट बंपर, स्टॉप लैंप और एलॉय व्हील में बदलाव किए हैं। इससे पहले होंडा, मारुति, महिन्द्रा, जीएम और ऑडी ने कारों के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

error: Content is protected !!