विदेशी पूंजी भंडार में 83.78 करोड़ डॉलर का इजाफा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 सितंबर, 2012 को समाप्त हुए सप्ताह में 83.78 करोड़ डॉलर बढ़ कर 294.81 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े से सामने आई है।

इसके पहले 21 सितंबर, 2012 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार 50.20 करोड़ डॉलर घट गया था।

आरबीआइ द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय परिशिष्ट के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार हालांकि इस समीक्षाधीन सप्ताह में 1.07 अरब डॉलर घटकर 259.95 अरब डॉलर हो गया। इसके पहले 21 सितंबर, 2012 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.80 करोड़ डॉलर घट कर 261.03 अरब डॉलर हो गया था।

आरबीआइ ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार में, खजाने में रखी गई गैर अमेरिकी मुद्राओं के उछाल या अवमूल्यन का प्रभाव शामिल है।

देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य इस सप्ताह 1.89 अरब डॉलर बढ़कर 28.13 अरब डॉलर हो गया। इसके पहले दो सप्ताहों के दौरान स्वर्ण भंडार 26.23 अरब डॉलर पर स्थिर बना हुआ था।

error: Content is protected !!