शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को फंड और खुदरा निवेशकों द्वारा मुनाफे के लिए की गई बिकवाली के कारण शेयर बाजार 62 अंक की गिरावट के साथ खुले।

बांबे स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सूचकाक सेंसेक्स पिछले दो सत्र में 215 अंक की बढोतरी के बाद आज 0.33 फीसद यानि 62.38 अंकों की गिरावट के बाद 18729.55 पर खुला। सबसे ज्यादा बिकवाली तेल एवं गैस, घातु, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का सूचकाक निफ्टी 0.34 यानि 19.45 अंकों की गिरावट के बाद 5,699.25 पर खुला।

उधर, एशियाई बाजार में आज तेल आयातकों द्वारा डॉलर की मांग बढ़ने की वजह से शुरुआती कारोबार में रुपये 35 पैसे की गिरावट के साथ 53.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

error: Content is protected !!