ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में सेंसेक्स मजबूत खुला

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक की मजबूती के साथ खुला। इसके अलावा कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से भी बाजार को मजबूती मिली।

पिछले कारोबारी सत्र 179.75 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.10 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,144.63 अंक पर पहुंच गया। रीयल्टी, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,084.05 अंक पर खुला।

ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में कोषों की लिवाली बढ़ने से बाजार में तेजी आई।

error: Content is protected !!