शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 72 अंकों की बढ़त

एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच देश के शेयर बाजार बुधवार को बढ़कर खुले। उधर, रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती पर खुला।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.36 यानि 72.48 अंक की बढ़त के साथ 20,063.38 पर खुला। सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 113 अंक गिरा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.27 यानि 16.40 अंकों की बढ़त के साथ 6,066.30 के स्तर पर पहुंच गया। सभी सेक्टरों के इंडेक्स में सुधार दिखाई दे रहा है।

ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर बाजार में दिखाई दे रहा है। खुदरा निवेशक शेयरों की खरीद में उत्साह दिखा रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों का असर एशियाई बाजारों में भी दिखाई दे रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 फीसद और जापान का निक्कई 1.14 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डॉओ जोन्स मंगलवार को 0.52 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

उधर, डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 53.49 के स्तर पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!