कजाखिस्तान में विमान हादसे में 22 यात्रियों की मौत

खराब मौसम के चलते कजाखिस्तान की आर्थिक राजधानी अल्माती के पास एक घरेलू यात्री विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई।

कनाडा में बना यात्री विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर सीआरजे-200 कोकशेताउ से अल्माती शहर की उड़ान पर था। अल्माती शहर के डिप्टी मेयर मौलन मुकाशेव ने बताया कि काइजिल तू गांव के ऊपर से गुजरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक निजी विमानन कंपनी कजाक एयरलाइन एससीएटी का था। शहर के आपातकाल विभाग के डिप्टी प्रमुख यूरी इलिन ने बताया कि विमान में न तो कोई आग लगी न ही कोई विस्फोट हुआ, वह सीधे जमीन पर आ गिरा। इलिन ने विमान में सवार 22 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है।

मुखाशेव के मुताबिक, खराब मौसम के चलते ही यह दुर्घटना हुई। एक महीने के भीतर मध्य एशियाई देश में होने वाला यह दूसरा विमान हादसा है। इससे पहले 25 दिसंबर को दक्षिणी कजाखिस्तान के शिमकेंत शहर में सैन्य परिवहन विमान खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सभी 27 यात्रियों की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!