टूजी मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग के पीछे कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता : सूत्र

2g spectrum 2013-2-18

नई दिल्ली: सीबीआई के बर्खास्त अभियोजक एके सिंह और 2जी मामले के आरोपी एवं यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की कथित बातचीत वाले टेप की रिकार्डिंग के पीछे दूर संचार क्षेत्र में मौजूद कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता का हाथ है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यह भी कहा कि सीडी की फॉरेसिंक जांच में इसे प्रामाणिक बताया गया है। इस सीडी में कथित तौर पर सिंह और चंद्रा 2जी मामले को कमजोर करने के उपायों पर चर्चा कर रहे थे।

सूत्रों ने विवादास्पद टेप का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में इसने 2जी मामले को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया है।

सीबीआई इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेगी।

इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद सीबीआई ने 2जी मामले से सिंह को हटा दिया था।

ऑडियो टेप के लीक होने के पीछे 2जी मामले में कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता का हाथ होने के संदेह में सीबीआई ने शुक्रवार को अपने ही अधिकारियों से पूछताछ की थी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या सिंह ने अदालत में मुकदमे की सुनवाई के दौरान उन्हें कोई सूचना दबाने को कहा था।

इससे एक दिन पहले सीबीआई ने अपनी अभियोजन टीम के अन्य सदस्यों से पूछताछ की थी।

जांच एजेंसी ने ऑडियो टेप की प्रामाणिकता की जांच के लिए इसे केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को भेजा था।

error: Content is protected !!