बैंकों में पड़ी है 2,481 करोड़ की अनक्लेम्ड जमा राशि

moneyनई दिल्ली/देश के करीब 1.12 करोड़ से अधिक बैंक खातों में 2,481.40 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड जमा राशि पड़ी है। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि रिजर्व बैंक के मुताबिक 31 दिसंबर 2011 तक 2,481.40 करोड़ रुपये 1,12,49,844 बैंक खातों में अनक्लेम्ड राशि के रूप में पड़े थे।

उन्होंने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल रिजर्व बैंक की ओर से समय-समय पर जमाकताओं में जागरूकता लाने के कार्यक्रमों में किया जाएगा।

6,799 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी गई
आयकर विभाग द्वारा की गई तहकीकात में पिछले साल अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान 6,799 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी का पता लगाया गया है। वित्त राज्य मंत्री पलानिमणिक्कम ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

वित्त राज्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2011-12 और 2012-13 में दिसंबर की अवधि तक आयकर विभाग द्वारा की गई जांच में क्रमश: 14,017 करोड़ और 6,798.93 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी गई, जबकि आलोच्य अवधि में 905.61 करोड़ और 453.53 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति सीज की गई।

error: Content is protected !!