सैमसंग का ओमनिया M भारत में लांच

सैमसंग ने ओमनिया w की कामयाबी के बाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन ‘ओमनिया M’ भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। सैमसंग का यह विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन कई खूबियों से लैस है। कंपनी ने इसे 4 इंच की एमलोइड डिसप्ले, 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल कैमरे और विंडोज फोन 7.5 मैंगो के साथ उतारा है।

ओमनिया M में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4 GB की इंटरनल मैमोरी और 1500 mAh की बैटरी है। इसकी मैमोरी को 8 GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 800×480 पिक्सल की 4 इंच की सुपर एमलोइड डिसप्ले है। 10.5 एमएम की मोटाई वाले इस स्मार्टफोन का वजन 119 ग्राम है।

इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए VGA कैमरा दिया गया है। जिससे इसके द्वारा कम रो‌शनी में भी बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है। इसमें 384 MB रैम है। कंपनी ने भरतीय बाजार में इसकी कीमत 18,650 रुपये रखी है। ओमनिया M की सीधी टक्कर नोकिया के लूमिया 610 से मानी जा रही है।

error: Content is protected !!