शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74 अंक बढ़ा

sensexमुंबई। साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस के उत्साहजनक चौथी तिमाही के परिणाम के बाद फंडों की चुनिंदा लिवाली से देश के शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान तेजी देखी जा रही है। उधर, एशियाई बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.40 फीसद यानि 74.46 अंक बढ़कर 18,805.62 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 13.15 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.24 फीसद यानि 13.55 अंक बढ़कर 5,702.25 पर पहुंच गया। चौथी तिमाही के परिणाम के बल पर कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयर 1.76 फीसद बढ़कर 1,485 रुपये पर पहुंच गया।

उधर, जापान का निक्कई 0.32 फीसद और हांगकांग का हेंगसेंग 0.16 फीसद गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स बुधवार को 0.94 फीसद गिरकर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!