116 अंक की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार व यूरो में आए आर्थिक संकट की वजह से घरेलू बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 116 अंक की गिरावट के साथ 17.108.41 पर खुला। वहीं, निफ्टी 37.10 अंक गिरकर 5.190 पर खुला।

गौरतलब है कि मेटल, ऑटो, रियल्टी शेयर 1.25-1 फीसदी पर टूटे हैं। बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, पीएसयू, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयर 0.7-0.3 फीसदी गिरे हैं। तकनीकी, हेल्थकेयर, आईटी शेयरों में सुस्ती है।

यूरोपियन सेंट्रल बैंक [ईसीबी] द्वारा दरें न घटाने और कोई बड़े ऐलान न करने की वजह से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई है। वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी 0.7-0.4 फीसद की कमजोरी आई है।

error: Content is protected !!