रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में 0.25 फीसद की कमी

rbiमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति का एलान करते हुए रेपो दर में 25 बेसिस अंक यानि 0.25 फीसद की कटौती की, जबकि नकदी आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को अपरिवर्तित रखा। रिजर्व बैंक के इस फैसले से वाहन, घर तथा अन्य वस्तुओं पर लिए जाने वाले ऋण सस्ते होंगे।

आरबीआई ने कहा कि वृद्धि-मुद्रास्फीति के समीकरण के मद्देनजर फिलहाल मौद्रिक नीति को और उदार बनाने की गुंजाइश सीमित है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने अनुमान जताया कि आर्थिक वृद्धि 5.7 फीसद रहेगी। उन्होंने कहा कि 2013-14 में सकल मुद्रास्फीति 5.5 फीसद के आस-पास रहेगी।

रिजर्व बैंक ने कहा कि चालू खाते का घाटा भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। साथ ही साथ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि संबंधी चिंता के कारण पूंजी निकासी की आशंका भी बनी हुई है। आरबीआई के अनुसार वाणिज्जियक बैंक किसी अन्य कंपनी के वित्तीय उत्पादों के विपणन एवं वितरण के दौरान ग्राहकों की विधिवत पड़ताल नहीं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!