सेंसेक्स में 215 अंकों की उछाल, बाजार बंद

sensexseमुंबई। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई। एफएमसीजी और बैंक सेक्टर के शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.31 और निफ्टी 72.50 अंक चढ़कर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.09 फीसदी चढ़कर 19888.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त हीरो मोटोकॉर्प में 3.65 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.14 फीसदी और आईटीसी में 2.73 फीसदी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट कोल इंडिया में 1.73 फीसदी, विप्रो में 1.50 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.61 फीसदी रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 6043 पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त हीरो मोटो कॉर्प में 3.69 फीसदी, डीएलएफ में 3.35 फीसदी और ऐक्सिस बैंक में 3.01 फीसदी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट कोल इंडिया में 1.96 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 0.62 फीसदी और एचडीएफसी में 0.57 फीसदी रही।

इससे पहले, शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.45 फीसद यानि 89.34 अंकों की बढ़त के साथ 19,762.98 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सोमवार को 98 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.36 फीसद यानि 22.90 अंकों की बढ़त के साथ 5,993.95 पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!