उछाल के बाद नीचे आया शेयर बाजार

sensex-down1मुंबई। बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को आई 500 अंकों की उछाल थम गई। गुरुवार को सेंसेक्स 45.03 अंकों की गिरावट के साथ 20167.93 पर खुला। उम्मीद की जा रही थी कि सेंसेक्स में आई उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत स्थिति की वजह से आगे भी कायम रहेगी। निफ्टी में भी आज 18.5 अंकों की दर्ज की गई और यह 6,128.25 अंकों पर खुला।

इनवेस्टमेंट और सेविंग्स से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

बुधवार को निफ्टी में 151.35 अंकों की उछाल दर्ज की गई थी और यह 6146.75 पर बंद हुआ था।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार मिला-जुला असर देखने को मिला है। आज शुरुआती कारोबार में निक्कई करीब 1 फीसदी टूटा है। स्ट्रेट्स टाइम्स और सिंगापुर निफ्टी भी कमजोर हैं। हालांकि अमेरिकी बाजारों में नई ऊंचाई को छूने का सिलसिला जारी है। बुधवार को डाओ जोंस और एसऐंडपी 500 इंडेक्स एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट भी नवंबर 2000 के बाद के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!