शेयर बाजार गिरा, इंफोसिस चढ़ा

sensexमुंबई। इंफोसिस में एनआर नारायणमूर्ति की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वापसी के बाद कंपनी के शेयरों में आई तेजी के बल पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखी गई। हालांकि, बिकवाली के दबाव में ये बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और बाजार 100 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया।

इनवेस्टमेंट और सेविंग से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.15 फीसद यानि 99.89 अंकों की बढ़त के साथ 19,860.19 के स्तर पर पहुंच गया। पर दोपहर बाद यह 130 अंकों की गिरावट के साथ 19,635 के आस-पास आ गया।

सेंसेक्स शुक्रवार को जीडीपी के निराशाजनक नतीजों की वजह से 455.10 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का सेंसेक्स भी 0.41 फीसद यानि 25.05 अंकों की बढ़त के साथ 6,011.00 पर पहुंच गया। हालांकि, यह भी बाद में गिरकर तकरीबन 60 अंक नीचे 5,925 पर कारोबार करने लगा। निफ्टी शुक्रवार को 138.10 अंक गिरकर 5,985.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

ब्रोकरों के अनुसार नारायणमूर्ति के इंफोसिस में वापस आने से इसके शेयरों में ताजा लिवाली से शेयर बाजार की मजबूती को बल मिला। पर दूसरे शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार फिर से नीचे आ गया। कारोबार के दौरान इंफोसिस का शेयर 7.74 फीसद की बढ़त के साथ 2,594 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की मई महीने की बिक्री में 14.4 फीसद की गिरावट आने का असर इसके शेयरों में भी देखा जा रहा है। मारुति का शेयर 3.32 फीसद टूटकर 1,554.40 रुपये पर पहुंच गया।

उधर, हांगकांग का हेंगसेंग 0.43 फीसद की बढ़त और जापान का निक्कई 2.76 फीसद गिरकर कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स शुक्रवार को 1.36 फीसद गिरकर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!