सेंसेक्स ने लगाया 250 से अधिक अंकों का गोता

sensexमुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों और डॉलर के मुकाबले पस्त होते रुपये की वजह से भारतीय बाजारों की रफ्तार धीमी हो गई है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई जो दोपहर तक भी जारी रही। दोपहर में सेंसेक्स में ढ़ाई सौ अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। करीब 12:45 बजे यह 19197.60 पर था।

निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट गहराती दिख रही है। मंगलवार को सेंसेक्स 54.16 अंकों की गिरावट के साथ 19386.91 अंकों पर खुला। इसके अलावा निफ्टी में भी 29.25 अंकों की गिरावट देखने को मिली 5848.75 पर खुला। सोमवार को निफ्टी 5900 अंकों को पार कर गया था।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 19,374 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.5 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,855 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं बैंक, मेटल, रियल्टी, पावर और ऑटो शेयरों की पिटाई से घरेलू बाजार दबाव में नजर आ रहे हैं। हालांकि आईटी, टेक्नोलॉजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से घरेलू बाजार में ज्यादा गिरावट हावी नहीं हो पाई है। आज दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी दिख रही है।

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 9.5 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 4.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 अंक गिरकर सपाट बंद हुआ।

error: Content is protected !!