चेन्नई: आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव ने आज कहा कि सरकार से स्वायत्ता हासिल करने और इस पर दावा करने के लिए रिजर्व बैंक को जवाबदेही प्रदर्शित करना होगा।
उन्होंने कहा, सरकार के पास दावा करने और स्वायत्तता की मांग तथा इसका लाभ उठाने के लिए हमें यह याद रखना होगा कि हमें जवाबदेही दिखानी होगी। रिजर्व बैंक को ‘नॉलेज इंस्टीट्यूशन’ या ज्ञान संस्थान बनाने के लिए कुछ कदमों का जिक्र करते हुए सुब्बाराव ने कहा कि ‘जवाबदेही दिखानी होगी और सकारात्मक सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि ज्ञान संस्थान को सकारात्मक सोचने के लिए सीखना चाहिए।’ ज्ञान संस्थान के मूल्यों और नैतिकता से चलने की बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, रिजर्व बैंक एक आचार संहिता अपनाने जा रहा है।