40 सदिग्ंधो की करी धर पकड़ गंज थाना पुलिस ने
अजमेर। आईजी अनिल पालीवाल और एसपी गौरव श्रीवास्तव के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये सतर्कता के निर्देशो के बाद हर थाना क्षेत्र की पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसी के तहत दरगाह और गंज थाने पुलिस ने शनिवार को दरगाह क्षेत्र से 40 सदिग्ंधो को गिरफ्तार कर हवालात दिखाई।