महिला मंत्री के आंसुओं का भी असर नहीं

दुष्कर्म पीडि़ता इलाज के लिए दिनभर भटकती रही

अनिता भदेल
अनिता भदेल

अजमेर, (एस. पी. मित्तल) : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने 8 नवम्बर को जेएलएन अस्पताल में जाकर तीन वर्षीया उस मासूम बच्ची से मुलाकात की, जिसके साथ एक दिन पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया। अस्पताल में भर्ती मासूम की हालत देखकर श्रीमती भदेल की आंखों में आंसू आ गए। श्रीमती भदेल ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि पीडि़ता के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी तथा इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए। पीडि़ता के गरीब माता-पिता को भी लगा कि अब कम से कम इलाज तो मुफ्त और आसानी से हो जाएगा, लेकिन अगले ही दिन जब मासूम ने दर्द की शिकायत की तो नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने गायनिक बीमारी बताते हुए पीडि़ता को पांच किलोमीटर दूर जनाना अस्पताल जाने की सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह पर जब गरीब माता-पिता दुष्कर्म की शिकार मासूम को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। यहां महिला चिकित्सकों का कहना था कि यह केस सर्जिकल और मेडिसन से जुड़ा हुआ है, इसलिए नेहरू अस्पताल में ही इलाज होगा। इधर, मासूम बच्ची दर्द से परेशान हो रही थी। लेकिन किसी भी चिकित्सक का दिल नहीं पसीजा। यह तब हो रहा था जब प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने पीडि़ता को सरकारी स्तर पर इलाज कराने के निर्देश दिए थे। जनाना अस्पताल में इलाज नहीं होने पर पीडि़ता एक बार फिर नेहरू अस्पताल आई और नेहरू अस्पताल के चिकित्सक ही पीडि़ता का इलाज कर रहे हैं। इलाज कैसे हो रहा है यह अस्पताल के चिकित्सक ही जानते हैं।
दुष्कर्म पीडि़ता के साथ अस्पताल प्रबंधन ने जो व्यवहार किया, उसके विरोध में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक  को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच करवा कर दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों। यादव ने इस बात पर अफसोस जताया कि सरकार के मंत्री के निर्देशों के बाद भी नेहरू अस्पताल के प्रबंधन ने पीडि़ता के इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई। यादव ने कहा कि चिकित्सकों को मानवीय आधार पर गंभीरता दिखानी चाहिए थी। कलेक्टर मलिक ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

error: Content is protected !!