हालात करते हैं देवनानी और भदेल को आमने-सामने

a bhadel-devnaniस्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल भले ही आपस में विवाद नहीं चाहते हो, लेकिन  हालात ऐसे हो जाते हैं, जिससे दोनों आमने सामने नजर आते हैं। ताजा मामला महिला शराब ठेकेदार श्रीमती वर्षा मटाई का है। श्रीमती मटाई कांग्रेस के नेता अशोक मटाई की भाभी है। श्रीमती मटाई को जौंसगंज में जो देशी शराब की दुकान लॉटरी से आवंटित हुई थी, उसे श्रीमती भदेल ने खुलने नहीं दिया। भदेल इसी क्षेत्र से विधायक हैं। भदेल ने कहा कि लोगों की नाराजगी को देखते हुए वे यहां शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी। भदेल के विरोध के चलते जौंसगंज में आज तक भी शराब की दुकान नहीं खुलपाई है। इस बीच आबकारी विभाग आवंटित दुकान की गारंटी राशि की वसूली श्रीमती वर्षा मटाई से कर रहा है।  आबकारी विभाग की इस कार्यवाही को देवनानी ने उचित नहीं माना है। देवनानी ने आबकारी आयुक्त को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जौंसगंज में शराब की दुकान नहीं खुलने पर भी श्रीमती वर्षा मटाई से गारंटी राशि वसूलना न्यायपूर्ण नहीं है। यानि एक ओर श्रीमती भदेल शराब की दुकान नहीं खुलने दे रही है, तो दूसरी ओर देवनानी महिला ठेकेदार के समर्थन में खड़े हैं। (एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!