क्या वाकई हम स्मार्ट सिटी के लिए तैयार हैं

अमित भट्ट
अमित भट्ट

पुष्कर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर एक मीटिंग हुई। जिसमे सभी लोगो ने अपने कुछ न कुछ सुझाव दिए पर मेरा खुद का ऐसा मनना है की क्या हम वाकई स्मार्ट सिटी के लिए तैयार है? स्मार्ट सिटी को लेकर कोई डेड लाइन तय नहीं हुई कि स्मार्ट सिटी कब तक बनकर तैयार हो जायेगी।
कुछ बेहद संजीदा समस्याएं है जिन्हें दूर करना बेहद जरुरी है।
1.आज भी हम अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रहे है। जैसे अच्छी सड़के, पर्याप्त बिजली व साफ़ स्वच्छ पानी।
2. पुष्कर के सभी घाटों पर महिलाओ के कपडे बदलने के लिए स्थान होने चाहिए।
3.मुख्य बाजार में जगह जगह घुमते आवारा भिखारी जिनका न कोई ठिकाना है न कोई सुविधा न ही कोई भविष्य।
4. प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने की बात होनी चाहिए हर व्यक्ति को रोजगार मिलना चाहिए। कर लगाना या टैक्स लगाकर तो हम इन्हें मार ही देंगे।
5. एक सज्जन भी मिटिंग में आये कहा मैं इंग्लैंड रहा यहाँ रहा वहा रहा वहा कोई कचरा नहीं दाल सकता सब खुद का कचरा निश्चित जगह खुद डालकर आते है…… वो सब ठीक है जनाब पर यहाँ जो विदेशी सेलानी आता है ना वो यहाँ की सिंप्लीसिटी देखने आता है पुरानी इम्मारतें, व बेहद खूबसूरत पुष्कर लेक देखने आता है आपके ऊलजुलूल आईडिया से यहाँ के पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा। विदेशो की तर्ज पर काम करना है तो यहाँ की व वहा की प्रति व्यक्ति आय की भी बात कर लो ताकि आम जनता की दुःख तकलीफे भी आपको समझ आ जाये। आपको यहाँ सिर्फ अपनी दुकानदारी चलानी है इस से ज्यादा कुछ नहीं करने वाले आप यहाँ के लिए।
6. बेशक पुष्कर तीर्थ की धार्मिकता व सांस्कृतिक महत्त्व को बचाना है पर इसे विकृत भी तो हम ही कर रहे है न। सिर्फ कुछ पैसो के लालच के लिए हम खुद के कायदे कानून बना लेते है।
7. यहाँ के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाये ताकि पढलिखकर खुदका व परिवार का भविष्य बना पाये।
8. अच्छा उच्चय क्वालिटी का अस्पताल बनाया जाये ताकि हमारे साथ साथ आसपास के गाव वालो को भी इसका फायदा मिल सके ।

हमें वास्तव में जो हमारी बेसिक आवश्यकताएं है उन्हें पूर्ण करना है।
जब तक हम इन जरुरतो को ठीक तरह से पूरा नहीं कर लेते हम स्मार्ट सिटी बनना तो दूर सोच भी नहीं सकते।
अमित भट्ट (amit.blogspot.in)
9828172672

error: Content is protected !!