एसपी विकास कुमार पर उठ रहे सवाल

एसआई पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं???
Vikas_Kumarएक तरफ जहां पूरे अजमेर जिले में अपनी कार्यप्रणाली को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार फैम हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर उन पर आरोप लग रहा हैं कि आखिर कैसे वे अपने महकमें के एक एसआई को बचाने में लगे हुए हैं। आखिर ऐसी क्या मजबूरियां हैं कि एक पूरा गांव उनके महकमें के एक एसआई के खिलाफ लामबंद हो गया हैं फिर भी उस एसआई पर कार्यवाही नहीं कर विकास कुमार अपने कर्तव्य से पीछे हट रहे हैं। यूं तो पूरे जिले में अपनी क्विक एक्शन प्रणाली के चलते वे सिंघम के नाम से जाने जाने लगे हैं मगर केकड़ी के देवगांव में एक नाबालिग के साथ दुस्कर्म के प्रयास के मामले में केकड़ी पुलिस के एसआई गोवर्द्धन लाल पर कार्यवाही न कर वे क्या साबित करना चाह रहे हैं??? एक तरफ तो एसपी स्वयं आधी रात में गश्त करते जिले के किसी भी थाने में पहुंच जाते है और थाने में जो सिपाही मौजूद नहीं मिलता उसे लाईन हाजिर कर देते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्ही के जिले के बड़े थानों में शुमार केकड़ी पुलिस थाने में बलात्कार का प्रयास करने के संगीन मामले में रिपार्ट दर्ज करवाने आये लोगों को वहां तैनात एक एसआई धक्के देकर अपमानित कर वहां से भगा देता हैं और कहता हैं कि आरोपी को पकड़ कर लाओ तब रिपोर्ट दर्ज की जायेगी….

पीयूष राठी
पीयूष राठी
कमाल की बात हैं… आखिर क्यूं एसपी विकास कुमार केकड़ी थाने में कार्यरत एसआई गोवर्द्धन लाल मीणा पर कार्यवाही करने से बच रहे हैं?? यह सवाल अब भी बरकरार हैं। इसके साथ ही सवाल विकास कुमार की उस छवि पर भी जो उन्होने पिछले काफी कम समय में अजमेर जिले में बनाई हैं…
पीयूष राठी पत्रकार

2 thoughts on “एसपी विकास कुमार पर उठ रहे सवाल”

Comments are closed.

error: Content is protected !!