क्या यहाँ नही हो रही हे धार्मिक नगरी की मर्यादा तार तार

पर पेसो के आगे सब कुछ बिकता हे।
a1a2तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व प्रसिध्द कपड़ा फाड़ होली को लेकर जन्हा कुछ हमारे सामाजिक संगठन अपना विरोध प्रकट कर रहे हे की यह धार्मिक नगरी की मर्यादा तार तार करती हे इसे तुरन्त रोका जाये क्या में उनसे पूछना चाहता हु की 24 मार्च को पुष्कर के ही निकट एक होटल में होली फेस्टिवल के नाम पर खुलेआम अश्लीलता और फूहड़ कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन होने जा रहा हे जिसका सोशल मिडिया,बड़े बड़े होर्डिंग ,सहित कई माध्यमो से व्यापक खुलेआम प्रचार हो रहा हे क्या उनको यह नजर नही आता आएगा भी क्यो क्योंकि पेसो के आगे सब कुछ बिकता हे चाहे वो प्रशासन हो या फिर हमारे सामाजिक संगठन कोई भी ने तो इसको रोकने का प्रयास कर रहे हे और नही इसका विरोध प्रदर्शन सब चुपचाप बेठे हे जबकि कपड़ा फाड़ होली से तीर्थ नगरी की अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान बनी हे और सात समन्दर पार से हजारो विदेशी प्रयटक यंहा आ रहे हे और दिन बे दिन इसकी ख्याति बढ़ती जा रही हे जबकि इस होली में कोई भी ऐसा कार्य नही होता जिसके चलते धार्मिक नगरी की मर्यादा तार तार हो। कपड़ा फाड़ होली से पुष्कर में दिन बे दिन प्रयटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होती जा रही हे और इसके कारण ही धार्मिक नगरी का विकास हो रहा हे।में धार्मिक नगरी की मर्यादा के उन शुभचिंतको से कहना चाहता हु अगर आपको धार्मिक नगरी की मर्यादा की इतनी ही चिंता हे तो विरोध उसका करो जो वास्तव में ही होली फेस्टिवल के नाम पर धार्मिक नगरी की मर्यादा को तार तार करने में लग रखे हे जो खुलेआम इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हे और इसकी आड़ में अश्लीलता और फूहड़ प्रदर्शन करने जा रहे हे लेकिन इनका विरोध कैसे कर सकते हे पेसो के आगे सब बिक चुके हे।किसकी मजाल जो इसको रोक सके।इस होटल में विदेशी प्रयटको से हजारो रूपये वसूल कर शराब,कबाब,और आइटम गर्ल सब कुछ उपलब्ध कराया जायेगा ।और कई अश्लील कार्यक्रम होंगे जिसका सभी को इसकी जानकारी हे लेकिन सबने आँखों पर पट्टी बांध रखी हे जेसे की इनको इसकी कोई जानकारी न हो।धन्य हे हमारे धार्मिक नगरी के ठेकेदारो को और प्रशासन को जो पेसो के आगे अपना इमान तक बेच देते हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!