चाकूबाजी करने वाले गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना दरगाह में चून पचान गली दरगाह अजमेर में जाहिद पुत्र वाहिद जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मेवा फरोषान मस्जिद के सामने फुल गली थाना दरगाह जिला अजमेर के साथ तीन-चार व्यक्तियो द्धारा चाकू से हमला करके घायल करने की इतला पर मन एसएचओ मानवेन्द्र सिंह मय जाप्ता द्वारा चून पहचान गली दरगाह अजमेर पहुॅचकर जहा पर मिले मजरूब जाहिद को जेएलएन हास्पीटल पहुॅचाकर इलाज चालू कराया । दोराने इलाज पर्चा बयान पर बताया कि मै फुल गली अजमेर में रहता आसपास की बात है। मै चून पहचान गली में सुनिल की एसटीडी के पास मोटर साईकिल से मै अकेला नला बाजार घेसेटी हार लेने जा रहा था तो सुनिल एसटीडी के सामने नरेष पुत्र महादेव ने मेरे को पीछे से धक्का दिया जिससे मेरी गाडी अनबैलेन्स होने से सामने चाय की दुकान में घुस गई इसके बाद षानू ,नरेष और दो तीन जने और थे जिनका नाम मै नही जानता मेरे पीछे पीछे उस दुकान में आये इन सबने मेरे उपर हमला कर दिया । नरेष ने चाकू से मेरी जांधो पर तीन चार वार कर दिये तथा शानू ने पाईप से मेरे पैर में मारी मैने शानू का पाईप मेरे हाथो से पकड लिया तो शानू ने नरेष से चाकू लेकर मेरे पैरो पर वार किये तथा उनके साथ आये अन्य लोगो ने मेरे सिर पर मारी तथा मेरे हाथ पर भी चाकू की मारी इनके साथ आये लडको ने भी चाकू व पाईप से मेरे साथ मारपीट की इन लोगो ने मेरे उपर जान से मारने की नियत चाकू लोहे के पाईप से हमला कर मुझे घायल किया है। उसके बाद मै। मेरे घर की तरफ भागा जहां से पुलिस वाले व घर वाले मेरे पिताजी अस्पताल लेकर आये। आदि पर्चा बयान पर वापसी थाने पर मु.न.39/15 धारा 143,341,323,307 भादस दिनांक 17.03.16 थाना दरगाह अजमेर पर दर्ज कर अनुसधान किया गया घटना में शरीक अभियुक्तगणो 01 श्री नरेष गुर्जर पुत्र महादेव गुर्जर उम्र 20 साल जाति गुर्जर निवासी बालाजी गली पुरानी मण्डी थाना कोतवाली अजमेर 02 गोलु उर्फ दीपक पुत्र रामप्रसाद उम्र 21 साल जाति खटीक निवासी दयानन्द कॉलोनी खारी कुई थाना कोतवाली अजमेर 03 सानु पुत्र सुरेष सावरिया उम्र 22 साल जाति खटीक निवासी घसेटी बाजार दरगाह अजमेर की तलाष हेतु पुलिस अधीक्षक अवनिष कुमार षर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे मन थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह सीआई रामकिषन सउनि , हैड सतपालसिह , महेन्द्रसिह, फारूक मोहम्म्द की टीम गठित की गई टीम द्वारा तत्वरित गति से कार्यवाही करते हुऐ दबिष देकर उक्त रूपोष तीनो मुल्जिमानो 01 नरेष गुर्जर 02 गोलु उर्फ दीपक 03 सानु को गिरफ्तार किया गया।

शांतिभंग के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज के द्वारा गत 24 घण्टों में 1. मोहम्मद अजीज पुत्र हाजी ईसा जाति मुसलमान उम्र 52 साल नि. गली न. 09 लौंगिया मोहल्ला देहलीगेट अजमेर व 2. राजेष पुत्र रामप्रसाद जाति हरीजन उम्र 31 साल नि. गली न. 09 लौंगिया मोहल्ला देहलीगेट अजमेर को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

कम्पनी का नकली एवं बनावटी माल बेचने व कापी राईट अधिनियम मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लाक टावर में ईतला परिवादी अजय देवलिया पुत्र संतोष देवलिया निवासी न्यू कवडसपुरा वार्ड 7 जिला विदिशा (म.प्र.) ने थाना क्लॉक टावर पर लिखित मे सुचना दी कवंडसपुरा मे ऐटलस रेडियो ट्रेडर्स मे रजि. कम्पनी क्रोवन मे जाकर पता करना है कि वहा स्थित दुकानो मे हमारी कम्पनी का नकली एवं बनावटी माल बेच रहा जिसका नाम पता श्री दिपक जय अम्बे इलेक्ट्रानिकस नामक दुकान दार बिना बिल बेच रहा था जिस प्रकरण सख्यां 56/16 धारा 51/63 कापी राईट अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान राजेश मीणा द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस थाना क्लाक टावर में जरिये कोर्ट से प्राप्त परिवाद मे परिवादी नरेश कुमार भण्डारी पुत्र लक्षमीनारायण निवाासी भण्डारी गली अजमेर ने के विरूद्व सतीश शर्मा पुत्र लालचन्द शर्मा जाति जांगिड बा्रहम्ण निवासी पा्रेपटी शिव इंजीनियरिगं वर्क्स अधोध्यापुरी मार्केट रावणा की बगीची केसरगंज अजमेर। के खिलाफ मुकदमा नम्बर 57/16 धारा 420,406 आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान गोपालराम उप.निरीक्षक के जिम्मे किया गया।
पुलिस थाना क्लाक टावर में को जरिये कोर्ट से प्राप्त परिवाद मे परिवादी श्री गोपालदास कोरवानी पुत्र धानकदास निवासी उसरी गेट नवाब का बेडा जिला अजमेर ने मुलजिम नरेश हरवानी पुत्र किशनचन्द जाति सिन्धी निवासी 70/3 सैक्टर न. 03 जे.पी. नगर अजमेर। 2 विनोद पुत्र नामालूम निवासी जे.पी नगर मदार प्रोपर्टी डीलर अजमेर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर मु.न. 58/16 धारा 392,452,420,379,384,120 बी आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान गोपालराम उप.निरीक्षक के जिम्मे की गयी ।

मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार व मोटरसाईकिल बरामद
पुलिस थाना आदर्षनगर में दीपक शर्मा पुत्र विनोद कुमार जाति ब्राहमण उम्र 28 साल निवासी इण्डिया मेडिकल के पीछे आदर्शनगर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर ने दिनांक 19.03.16 को पुलिस थाना आदर्शनगर पर आकर बताया की अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाईकिल न. आरजे 01 15एम 4633 परबतपुरा चौराहा से चोरी कर ली है। जिस पर थाना आदर्शनगर मु.न. 64/16 दर्ज कर सियाराम सउनि के नेतृत्व मे टीम गठीत की जाकर चोरो की तलाश की गई। दिलीप पुत्र सांवरलाल उम्र 30 साल जाति रेगर 2. शिवराज उर्फ पप्पु पुत्र रामचन्द्र उम्र 32 साल जाति माली निवासीगण निवासी रेगर मौहल्ला बान्दनवाडा पुलिस चौकी के पीछे पुलिस थाना भिनाय अजमेर को गिरफ्तार कर चोरी गई आरजे 01 15एम 4633 बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गेगल 3, जवाजा 1,क्लाक टावर 1,रामगंज 1,क्रिष्चनगंज 1,मदनगंज 1,सरवाड 2, कुल 10, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 2,पुष्कर 2,क्लाक टावर 1,कोतवाली 1,रामगंज 1,क्रिष्चनगंज 2,मदनगंज 4,सरवाड 2,कूल 15 510 मे थाना,गंेगल 3,जवाजा 1,मसुदा 2,कुल 06 अन्य एमवी एक्ट मंे थाना सरवाड 4, क्लाक टावर 5,क्रिष्चनगंज 5,बान्दरसिंदरी 4,कूल 13 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार, भिनाय 2,गंज 2,जवाजा 2, कुल-06
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल

4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल

13 आरपीजीओ में थाना, कुल
, धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना, कुल 01
गिरफ्तारी वारन्ट मे,कुल
3/4 पोक्सो एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल

error: Content is protected !!