बेजुबान मोरो की मोत का सिलसिला रुका

अमित भट्ट
अमित भट्ट
छः दिन पहले लगातार 4 दिनों तक मूक व बेजुबान मोरो की लगातार हो रही हत्याओ की रेस्क्यू कमिटी टीम ने जांच पड़ताल की व् मोरो की लगातार हो रही हत्याओ व इनको तत्काल दिए जाने वाले इलाज के लिए वन विभाग के अधिकारियो पर दबाव बनाया ।
अधिकारियो का कहना था कि गर्मी की वजह से मोरो की मोत हो रही है और हमारा अनुमान था कि कोई न कोई साजिश के तहत इनका शिकार करने के लिए जहरीला दाना दाल रहे है। जिसे खाने के बाद वो बेसुध होकर इधर उधर गिरते पड़ते तड़फकर अपनी जान दे रहे थे।

इस घटना को पुष्कर के मीडिया बंधुओ ने भी प्रमुखता से मुद्दा बनाया।
आप सभी को ये जानकर हर्ष व खुशी होगी कि पिछले 6 दिन में अब इन बेजुबान राष्ट्रीय पक्षी मोरो की मौतो का सिलसिला थम गया है। ☺

लगातार हो रही हमारी टीम की मोनिटरिंग से शायद अब जहरीला दाना डालने वालो में भय व्याप्त हो चूका है। क्योंकि वन विभाग के कथन के अनुसार अगर मोरो की मोत गर्मी से हो रही होती तो गर्मी तो अब भी बढ़ रही है परंतु पिछले 6 दिनों में एक भी मोर अचेत या मृत नहीं पाया गया।

error: Content is protected !!